बयाना (भरतपुर). लंबी बीमारी से जुझ रही एक महिला ने मानसिक अवसाद में आकर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. महिला की उम्र 30 साल थी, जो एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थी. मामला कस्बे के बमनपुरा मोहल्ले का है. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी में रखवाया दिया था. वहीं मंगलवार सुबह एएसआई पदम सिंह ने पीहर पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
भरतपुर: बीमारी से तंग आकर महिला ने मौत को लगाया गले
कोतवाली थाना क्षेत्र में गंभीर बीमारी से जुझ रही एक महिला ने मौत को गले लगा लिया. महिला की उम्र 30 साल थी. घटना को लेकर उसके पति ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवा दी है.
घटना को लेकर मृतका के पति ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है. पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जुटी रही. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बातचीत भी चलती रही. एसएचओ दौलत गुर्जर ने बताया कि कस्बे के बमनपुरा मोहल्ला निवासी श्यामवती पत्नी सतीश कुशवाह पिछले काफी दिनों से बीमारी के चलते मानसिक अवसाद में आ गई थी. इस कारण से उसने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.
मृतका के दो पुत्रों का 2 साल पहले निधन हो गया था. वहीं उसके माता-पिता की भी मृत्यु हो चुकी है. मामले में पति सतीश ने जगनेर थाना क्षेत्र के गांव कांसपुरा निवासी मृतका के चाचा जनक सिंह कुशवाह के साथ थाने पर उपस्थित होकर मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई.