भरतपुर.श्योराना गांव में करीब पांच स्वीमिंग पूल अवैध रूप से संचालित हो रहे थे. इसमें आसपास के युवक नहाने आते थे और स्वीमिंग पूल पर खुलेआम शराब पार्टी करते थे. इतना ही नहीं इसके संचालक खुद वहां आने वाले युवकों को शराब उपलब्ध करवाता था.
युवक की मौत के बाद प्रशासन ने स्वीमिंग पूल पर कसा शिकंजा - स्वीमिंग पूल में युवक की मौत
भरतपुर के श्योरना गांव में संचालित हो रहे स्वीमिंग पूल पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है. दरअसल, विगत दिनों एक युवक की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से प्रशासन हरकत में आया.
लेकिन बीते दिनों एक 27 साल के युवक की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई थी. जानकारी के अनुसार युवक ने ज्यादा शराब पी रखी थी और आवेश में आकर वह स्वीमिंग पूल में कूद गया, जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक युवक के परिजनों ने सेवर थाने में स्वीमिंग पूल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पूल के मालिकों को नोटिस जारी किए. इसके बाद स्विमिंग पूल में में मिट्टी डालकर उन्हें बंद करवाया जा रहा है. दरअसल, ये स्वीमिंग पूल किसानों ने अपने खेतों में बना रखे थे.