भरतपुर.शहर में आकर्षक ब्याज का झांसा देकर 7 लाख 22 हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है. शहर के एक पीड़ित ने करीब 3 साल पहले संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में 7,22,370 रुपए जमा कराए थे. पीड़ित को सोसाइटी के कुछ जिम्मेदार लोगों ने अच्छी ब्याज का झांसा दिया था. लेकिन, कुछ समय बाद जब पीड़ित को रुपए की आवश्यकता हुई और सोसायटी के ऑफिस पहुंचा तो वहां ताला लटका मिला. पीड़ित ने घटना के संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद गुरुवार को मथुरा गेट थाना पुलिस ने बाड़मेर निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
शहर के राजेंद्र नगर कॉलोनी निवासी महेंद्र प्रकाश ने मथुरा गेट थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि 14 फरवरी 2020 को संजीवनी क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के शाखा प्रबंधक हरिशंकर शर्मा, संस्थापक विक्रम सिंह इन्द्रोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशन सिंह चूली ने पीड़ित को आकर्षक ब्याज और लुभावने वादे किए थे. पीड़ित ने आरोपियों के झांसे में आकर सोसाइटी में 7,22,370 रुपए जमा करा दिए.