कामां (भरतपुर).जिले के कामां क्षेत्र में ईटीवी भारत की खबर का व्यापक देखने को मिला है. दरअसल, ईटीवी भारत ने कामां क्षेत्र के 2 विद्यालयों के हालात का जायजा लिया था, जिसकी ग्राउंड रिपोर्ट को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. इसके बाद भरतपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने कामां उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनवाड़ा के संबंध में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
गौरतलब है कि ईटीवी भारत ने कामां क्षेत्र के विद्यालयों के बद से बदतर होते हालात को लेकर 22 जुलाई को खबर दिखाई थी. इसमें जायजा लेकर बताया गया था कि निर्धारित समय में भी शिक्षा के मंदिर का ताला नहीं खुला. साथ ही दिखाया था कि विद्यालय में गंदगी काफी ज्यादा है. इसके बाद मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया और उन्होंने नोटिस जारी कर जवाब मांगा. इसके बाद विद्यालय की साफ-सफाई कराई गई है.
पढ़ें:भरतपुर: कामां में सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल...कक्षाओं में गंदगी का अंबार