राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कामां: 3 अवैध क्लीनिक सील, झोलाछाप डॉक्टरों में मचा हड़कंप - illegal clinic in rajasthan

कामां में अवैध रूप से संचालित झोलाछाप चिकित्सकों के क्लीनिक पर ब्लॉक स्तरीय टीम ने कार्रवाई की और 3 अवैध क्लीनिक को सील किया है.

राजस्थान न्यूज, rajsthan news, kaman news, कामां न्यूज
अवैध रूप से संचालित झोलाछाप क्लीनिक सीज

By

Published : Jan 30, 2020, 10:05 AM IST

कामां (भरतपुर).जिले के कस्बे में अवैध रूप से संचालित झोलाछाप चिकित्सकों के क्लीनिक पर ब्लॉक स्तरीय टीम ने छापा मारा. इस टीम ने 3 अवैध क्लीनिक को सील किया है. इस कार्रवाई के बाद झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है.

अवैध रूप से संचालित झोलाछाप क्लीनिक सीज

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने बताया, कि भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कप्तान सिंह के निर्देश पर कामां कस्बे में संचालित झोलाछाप चिकित्सक नियम विरुद्ध क्लीनिक खोलकर काम कर रहे हैं.

पढ़ें:गांवां री सरकार: बयाना और रूपबास में दोपहर 12 बजे तक 33.76 प्रतिशत मतदान, नयाबास में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

अवैध क्लीनिक के खिलाफ सख्त कारवाई करने के लिए बुधवार को विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें कामां कस्बा की ब्लॉकस्तरीय टीम गठित कर कस्बे के कोसी चौराहे सहित प्रमुख स्थानों पर कई झोलाछाप चिकित्सकों के क्लीनिक को सील किया गया.

इस टीम ने संचालित क्लीनिक के सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा है और दस्तावेज उपलब्ध कराने के बाद नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details