राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

OMG ! घर पर चला रखी थी एटीएम मशीन, कमीशन पर निकालते थे ठगी की रकम...

राजस्थान के भरतपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां ठगों ने घर पर ही एटीएम मशीन चला रखी थी. यहां कमीशन पर ठगी की रकम निकालते थे. पुलिस ने एटीएम मशीन और 51 एटीएम/डेबिट कार्ड जब्त किए हैं.

ATM Machine and 51 Debit Cards Seized
एटीएम मशीन और 51 डेबिट कार्ड जब्त

By

Published : Apr 18, 2023, 10:13 PM IST

भरतपुर. जिले के मेवात क्षेत्र में साइबर अपराध की जड़ें गहरी होती जा रही हैं. पुलिस ने एक ही माह में मेवात क्षेत्र से दूसरी बड़ी कार्रवाई कर निजी एटीएम मशीन जब्त की है. यह मशीन अपराधियों द्वारा घर पर संचालित की जा रही थी, जिससे ठगी की रकम निकालकर मोटा कमीशन कमाया जा रहा था. पुलिस ने कार्रवाई कर एटीएम मशीन, 51 एटीएम एवं डेबिट कार्ड और एक पोस मशीन जब्त की है, जबकि आरोपी पुलिस टीम को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

जुरहरा थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव बामनी में आरोपी सुबह खां की दुकान में गांवड़ी निवासी अकरम और रफीक ने एनसीआर कंपनी की एटीएम मशीन लगा रखी है. ये आरोपी एटीएम मशीन से फर्जी एटीएम, डेबिट कार्ड से ठगी कर कमीशन पर रकम निकालने का काम करते हैं. सूचना पर थाना प्रभारी मय जाब्ते के मुखबिर के बताए हुए ठिकाने पर पहुंचे.

पढ़ें :Cyber Fraud in Dungarpur : विदेशी शेयर मार्केट में निवेश कर पैसा डबल करने का झांसा, आरोपी ने युवती से की 6 लाख से ज्यादा की ठगी

सुबह खां की दुकान के बाहर दो व्यक्ति खड़े हुए थे, जो पुलिस को आता देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. पुलिस ने दुकान के अंदर चेक किया तो एनसीआर कंपनी की एक एटीएम मशीन, 19 डेबिट कार्ड, 32 एटीएम कार्ड और एक पोस मशीन बरामद की। मामले में आरोपियों की पहचान हो गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

गौरतलब है कि 5 अप्रैल को पुलिस ने पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव रावलका में कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपियों ने घर पर अवैध तरीके से एटीएम मशीन संचालित कर रखी थी. आरोपी लोगों के ठगी के पैसे निकालने के लिए 20 फीसदी का कमीशन खाते, तब पैसे निकालते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details