कामां (भरतपुर).कस्बे केब्रज क्षेत्र को भगवान श्री कृष्ण की कीड़ा स्थलीय माना जाता है. इस क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है. जिसका यहां के साधु-संत विरोध कर रहे हैं.
बाबा हरि बोल दास ने आरोप लगाते हुए बताया कि ब्रज क्षेत्र में अवैध खनन बंद कराने को लेकर काफी लंबे समय से साधु-संत लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन पूर्व में तो खनन पर अंकुश था. वर्तमान में भरतपुर माइनिंग इंजीनियर ब्रज क्षेत्र में काफी मात्रा में अवैध खनन करवा रहे हैं. जिले के गाधानेर पहाड़ में चारागाह भूमि पर अवैध खनन किया जा रहा है. अवैध खनन कर्ता पोकलेन मशीन चला कर और ब्लास्टिंग कर जमकर अवैध खनन का काम कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं-बेरोजगारी भत्ता मामला: अनिता भदेल ने सरकार को याद दिलाया 'जन घोषणा पत्र', जवाब में मंत्री ने BJP को कोसा
भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिटेल ने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए करीब एक महीने पहले माइनिंग इंजीनियर एसएमई की टीम बनाकर उनका मुख्यालय ब्रज क्षेत्र में किया गया था. जिसके चलते अभी कुछ दिन पहले क्षेत्र में एक बहुत बड़ी कार्रवाई की गई थी. जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया गया. इसके अलावा पुलिस और आरएसी की बटालियन के सात कोआर्डिनेशन करके आने वाले दिनों में और छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई करेंगे, जिससे अवैध खनन पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके.
चारागाह पहाड़ में भी अवैध खनन