कामां (भरतपुर). राजस्थान के कामां क्षेत्र में अवैध खनन कर्ताओं को पुलिस और कानून शायद कोई खौफ नहीं है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब वन विभाग की टीम अवैध कार्रवाई करने पहुंची तो अवैध खनन कर्ताओं ने अभद्र व्यवहार करते हुए वन विभाग टीम पर (Gravel Mafia Attack in Kaman) पथराव कर दिया. जिसके बाद वन विभाग ने कामां थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं, पथराव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
क्षेत्रीय वन अधिकारी पवन यादव ने बताया कि कामां क्षेत्र के गांव सुनहरा में मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध खनन का कार्य चल रहा है. जिस पर डीग रेंज की टीम सहित कामां वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हो गई. जहां पुलिस के पहुंचने से पहले ही अवैध खनन करने वाले सामने आ गए. इस दौरान पूछताछ करने पर उन्होंने वन विभाग कर्मियों से अभद्र व्यवहार करते हुए राज्य कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया.
जिसके बाद वन विभाग कर्मी मौके से चलने लगे तो अवैध खनन कर्ताओं ने गाड़ी पर पथराव (Bharatpur Stone Pelting Case) कर दिया, लेकिन गनीमत रही कि गाड़ी सहित वन कर्मी बच गए. इसके बाद लिखित तहरीर देकर कामां थाने पर अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध मामला दर्ज कराया जाएगा.