कामां (भरतपुर). क्षेत्र में अवैध खनन कर्ताओं के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. इस कड़ी में रविवार रात को ट्रैक्टर चालक पिता-पुत्र के साथ नंदेरा आसूका नहर पुल के पास अवैध खनन कर्ताओं ने मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.
अवैध खनन कर्ताओं ने पिता-पुत्र के साथ की मारपीट इतना ही नहीं, अवैध खनन कर्ताओ ने पुत्र के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसपर जानलेवा हमला करने का प्रयास भी किया. जिसमें ट्रैक्टर की चपेट में आने से पुत्र घायल हो गया. वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायल पिता-पुत्र का उपचार किया जा रहा है.
पढ़ेंःराज्यसभा में कृषि से जुड़े विधेयक पारित होने पर भड़के डोटासरा, ट्विटर पर किया कटाक्ष
घायल हुसैन खान से मिली जानकारी के अनुसार कामां क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. जिसके चलते गत दिनों वन विभाग द्वारा अवैध खनन के रास्तों को जेसीबी की सहायता से बंद कर दिया गया था. जिससे कि अवैध खनन पर अंकुश लग सके.
इसी रंजिश के चलते अवैध खनन कर्ताओ द्वारा पिता हुसैन खान और पुत्र साहिल खान पर जानलेवा हमला कर लूटपाट कर मोबाइल और नगदी छीन ली गई. वहीं पुत्र साहिल खान पर भी अवैध खनन कर्ताओं द्वारा ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया गया. जिससे उसके पैर में चोट आई. जिसके बाद घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि कामां क्षेत्र में लगातार मिल रही अवैध खनन की शिकायतों के बाद उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा के निर्देश पर वन विभाग की टीम द्वारा अवैध खनन क्षेत्र के रास्तों को जेसीबी की सहायता से काटकर अवैध खनन पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया था.
पढ़ेंःचूरूः जमीनी विवाद में शख्स पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल
खनन क्षेत्र के रास्ते बंद हो जाने के चलते अवैध खनन कर्ताओं द्वारा लगातार उन रास्तों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन वन विभाग की टीम लगातार खनन क्षेत्र में मौजूद रहती है. जिसके चलते अवैध खनन नहीं हो रहा है. इसी चीज को लेकर अवैध खनन कर्ता बौखला गए हैं.