राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध खनन कर्ताओं ने की वन विभाग कर्मी के साथ मारपीट, मामला दर्ज - Illegal mining

भरतपुर के कामां में बुधवार को वन संरक्षित पहाड़ में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गए वन कर्मी हरकेश सिंह पर अवैध खनन कर्ताओं ने पहाड़ों चढ़कर पथराव किया और मारपीट कर वर्दी फाड़ दी. इस दौरान

forest department, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
अवैध खनन कर्ताओं ने वन विभाग कर्मी के साथ की मारपीट

By

Published : Feb 17, 2021, 10:31 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले के कामां उपखंड क्षेत्र के वन संरक्षित खनन प्रतिबंधित क्षेत्र के पहाड़ों में खुलेआम धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है. बुलंद हौसलों के चलते अवैध खननकर्ता वन कर्मियों पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं.

इसी के चलते गांव सुन्हैरा के वन संरक्षित पहाड़ में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गए वन कर्मी हरकेश सिंह पर अवैध खनन कर्ताओं ने पहाड़ों चढ़कर पथराव कर दिया और मारपीट कर वर्दी फाड़ दी और मोबाइल छीन कर अवैध खनन की वीडियो डिलीट कर दी. घटना का मामला वनकर्मी ने 6 नामजद सहित सात लोगों के खिलाफ कामां थाने में मामला दर्ज कराया है.

अवैध खनन कर्ताओं ने वन विभाग कर्मी के साथ की मारपीट

वनपाल आकाश सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि वन संरक्षित सुन्हैरा के पहाड़ में वृक्षारोपण स्थल चामड़ माता मंदिर के पास राजू पुत्र बच्चू राजपूत सुनहरा, नरेंद्र पुत्र संतो राजपूत निवासी सुनहरा, हस्सन पुत्र कुस्सड निवासी ढाणा,फकरू पुत्र सुलेमान मेव निवासी ढाना, अफजल पुत्र फकरू मेव निवासी ढाणा, सद्दाम पुत्र इसाक मेव निवासी ढाणा और 8 से 10 अन्य व्यक्ति पहाड़ में अवैध खनन कर रहे हैं. जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अवैध खनन कर्ताओं के खनन करते हुए के वीडियो और फोटो बनाकर मौके से पत्थर तोड़ने के औजार सब्बल, झूमरा, गैंति, फावड़ा, परात आदि बरामद करने की कोशिश की.

पढ़ें-भरतपुर: रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए किसानों की महापंचायत, बनाई रणनीति

इस दौरान अवैध खनन कर्ता भागकर पहाड़ों पर चढ़ गए और वन विभाग की टीम पर पथराव कर दिया. अवैध खनन कर्ताओं ने वनकर्मी आकाश सिंह की वर्दी फाड़ दी और धक्का-मुक्की और मारपीट कर कागजातों को फाड़ दिया. घटना का मामला राजू, नरेंद्र, हस्सन, फकरू, अफजल, सद्दाम सहित एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कामां थाने में दर्ज करा दिया गया है. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details