कामां (भरतपुर). जिले में अवैध शराब तस्करी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. अवैध शराब तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि, अब कोई तस्करों को रोकने की केशिश करता तो, वो उनके उपर हमला करने पर उतारू हो जाते हैं. कामां कस्बा के खटीक मोहल्ले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां अवैध शराब की बिक्री का विरोध करने पर एक व्यक्ति और उसके परिवार पर शराब तस्करों ने लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया.
कामां थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के खटीक मोहल्ला में एक व्यक्ति अवैध शराब की बिक्री करता था. जिसको लेकर मोहल्ले के राकेश कुमार ने अवैध शराब बिक्री का विरोध किया. इसी बात को लेकर अवैध शराब विक्रेता नाराज हो गए और उन्होंने राकेश कुमार और उसके परिवार पर हमला बोल दिया. हमले में राकेश कुमार और उसके परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कामां थाना पुलिस ने घायलों को कामां के अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं पर मामला दर्ज कर उनकी की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.