राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः कामां में अवैध शराब की बिक्री का विरोध करने पर चले लाठी और पत्थर, 6 घायल - भरतपुर न्यूज

भरतपुर के कामां में अवैध शराब तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं. कामां कस्बा के खटीक मोहल्ले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां अवैध शराब की बिक्री का विरोध करने पर एक व्यक्ति और उसके परिवार पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कामां थाना पुलिस ने घायलों को कामां के अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं पर मामला दर्ज कर उनकी की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

कामां भरतपुर न्यूज, भरतपुर न्यूज, कामां पुलिस, bharatpur news, kaman bharatpur news, kaman police
अवैध शराब की बिक्री का विरोध करने पर चले लाठी और पत्थर

By

Published : Apr 19, 2020, 3:12 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले में अवैध शराब तस्करी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. अवैध शराब तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि, अब कोई तस्करों को रोकने की केशिश करता तो, वो उनके उपर हमला करने पर उतारू हो जाते हैं. कामां कस्बा के खटीक मोहल्ले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां अवैध शराब की बिक्री का विरोध करने पर एक व्यक्ति और उसके परिवार पर शराब तस्करों ने लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया.

अवैध शराब की बिक्री का विरोध करने पर चले लाठी और पत्थर

कामां थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के खटीक मोहल्ला में एक व्यक्ति अवैध शराब की बिक्री करता था. जिसको लेकर मोहल्ले के राकेश कुमार ने अवैध शराब बिक्री का विरोध किया. इसी बात को लेकर अवैध शराब विक्रेता नाराज हो गए और उन्होंने राकेश कुमार और उसके परिवार पर हमला बोल दिया. हमले में राकेश कुमार और उसके परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कामां थाना पुलिस ने घायलों को कामां के अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं पर मामला दर्ज कर उनकी की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

पढ़ेंःस्पेशल रिपोर्टः कोरोना के 'मांद' में घुसकर जिंदगियां बचा रहे ये योद्धा

प्रशासन की लापरवाही है कारण-

कामां कस्बा में व्यापक स्तर पर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है और आए दिन अवैध शराब के चलते झगड़े उत्पन्न हो रहे हैं. लेकिन स्थानीय प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जिसकी वजब से अवैध शराब विक्रेता बेझिझक होकर अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details