राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: अवैध शराब ले जाते हुए पुलिस ने स्कार्पियो गाड़ी सहित चालक को किया गिरफ्तार - एडिशनल एसपी बुगलाल मीणा

भरतपुर के डीग में एक स्कॉर्पियो गाड़ी में अवैध रुप से 20 कार्टून शराब के बरामद किए गए. जिसके बाद स्कॉर्पियो सहित चालक को भी गिरफ्तार किया गया है.

भरतपुर की खबर, अवैध शराब बरामद, District Superintendent of Police Hyder Ali Zaidi
स्कॉर्पियो से अवैध शराब बरामद

By

Published : Dec 4, 2019, 9:18 PM IST

डीग (भरतपुर).जिले में स्कॉर्पियो से अवैध शराब बरामद की गई. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी सहित चालक को गिरफ्तार किया है. दरअसल, जिले में मुखबिर से सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के निर्देशन में एडिशनल एसपी बुगलाल मीणा, सीओ अनिल कुमार, थाना अधिकारी गणपतराम, चौकी प्रभारी अजय यादव, हेड कांस्टेबल अमरचंद, ओमबीर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जिसमें स्कॉर्पियो गाड़ी में 20 कार्टून अवैध शराब के ले जाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

स्कॉर्पियो से अवैध शराब बरामद

वहीं, टाउन चौकी प्रभारी अजय यादव ने बताया कि मंगलवार की रात को मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मण मंदिर के पास नाकाबंदी कराई. जिसमें भगवान सिंह पुत्र जसराम जाति गुर्जर निवासी विरार थाना कामां गाड़ी नंबर आरजे 05 यूए 1401 को चेक किया तो उसमें 20 कार्टून अवैध शराब के बरामद हुए. जिसके बाद स्कॉर्पियो गाड़ी और चालक को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- भरतपुरः हैदराबाद रेप के खिलाफ ABVP उतरी सड़कों पर, शहर के मुख्य मार्गों से निकाला कैंडिल मार्च

उन्होंने बताया कि गाड़ी चालक से शराब का लाइसेंस पूछने पर उसने साफ मना कर दिया और वह भागने की फिराक में था. तो पुलिस, एएसआई अजय कुमार यादव ने उसे मौके पर धर दबोचा और डीग टाउन चौकी ले आए. जहां पर गाड़ी में अंग्रेजी शराब, ड्राइवर और गाड़ी को जब्त कर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details