डीग (भरतपुर).जिले में स्कॉर्पियो से अवैध शराब बरामद की गई. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी सहित चालक को गिरफ्तार किया है. दरअसल, जिले में मुखबिर से सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के निर्देशन में एडिशनल एसपी बुगलाल मीणा, सीओ अनिल कुमार, थाना अधिकारी गणपतराम, चौकी प्रभारी अजय यादव, हेड कांस्टेबल अमरचंद, ओमबीर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जिसमें स्कॉर्पियो गाड़ी में 20 कार्टून अवैध शराब के ले जाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
वहीं, टाउन चौकी प्रभारी अजय यादव ने बताया कि मंगलवार की रात को मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मण मंदिर के पास नाकाबंदी कराई. जिसमें भगवान सिंह पुत्र जसराम जाति गुर्जर निवासी विरार थाना कामां गाड़ी नंबर आरजे 05 यूए 1401 को चेक किया तो उसमें 20 कार्टून अवैध शराब के बरामद हुए. जिसके बाद स्कॉर्पियो गाड़ी और चालक को गिरफ्तार किया गया.