भरतपुर.जिले में अवैध बजरी परिवहन करने वालों का विरोध करना एक ग्रामीण को भारी पड़ गया. चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव मई गुर्जर में से अवैध बजरी परिवहन रोकने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी और बजरी भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ा ले गए. इतना ही नहीं अवैध बजरी का परिवहन करने वाले लोग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी की धौंस भी दिखा रहे हैं. पीड़ित ने चिकसाना थाने में लिखित शिकायत दी है, जबकि पुलिस इसे आपसी विवाद बता रही है.
जानकारी के अनुसार गांव मई गुर्जर के रास्ते से बुधवार को अवैध बजरी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली निकली रही थी. गांव के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. ग्रामीणों का कहना था कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर निकलने से हादसे की आशंका रहती है. कई बार पशुवाड़े से टकराने से नुकसान हो चुका है. मना करने पर भी नहीं मानते.