भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र में दूसरी गाड़ी के नंबर लिखकर ट्रक से अवैध बजरी पर वहन करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक एक ट्रक मालिक ने बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है कि, उसके ट्रक की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर एक अन्य ट्रक से अवैध बजरी का परिवहन किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर फर्जी नंबरों से चलाए जा रहे ट्रक को जप्त कर लिया है. साथ ही उसके चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि, बयाना कस्बा की भगवती कॉलोनी निवासी मुकेश अवस्थी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया है कि, उसके नाम से एक 18 चक्का ट्रेलर है, जो पिछले 1 माह से कस्बे के कचहरी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर खड़ा है. रात करीब 11 बजे किसी व्यक्ति ने उसको फोन पर सूचना दी कि उसकी गाड़ी अवैध ओवरलोड बजरी भरकर भरतपुर की ओर जा रही है.
इसपर वह अपने भाई के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचा, तो उसका ट्रेलर वहीं खड़ा मिला. इसके बाद वह रात को ही निजी वाहन से भरतपुर रोड पर गया, तो वीरामपुरा टोल प्लाजा के पास उसके ट्रेलर नंबर लिखा एक ट्रक बजरी से ओवरलोड भरा खड़ा मिला. उसने जब ट्रक में बैठे चालक ब्रिजेश व परिचालक से पूछा कि उन्होंने उसके ट्रक के नंबर इस ट्रक पर क्यों डाल रखे हैं.
पढ़ें:अजमेर: दुकान का सेंटर लॉक नहीं टूटने से चोरों के मंसूबों पर फिरा पानी, वारदात CCTV में कैद
इस पर उन्होंने बताया कि, यह ट्रक मथुरा जिले के गोवर्धन के सौंख निवासी नेमी सिंह का है. जिसपर यह फर्जी नंबर प्लेट गुठाकर निवासी पप्पू उर्फ प्रदीप ब्राह्मण ने लगवाई है, और वहीं इस गाड़ी को चलवा रहा है. इसपर मुकेश ने मौके से 100 नंबर पर फोन कर बयाना थाना पुलिस को बुलाया और सारी घटना से अवगत कराते हुए फर्जी नंबर लिखा ट्रक व चालक,परिचालक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.