कामां (भरतपुर). क्षेत्र में भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा और जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई कामां थाने पहुंचे. जहां उन्होंने आमजन और जनप्रतिनिधियों से जनसंवाद कर क्षेत्र की अपराध संबंधी समस्याओं का फीडबैक लेकर जल्द निराकरण का आश्वासन दिया.
कामां में IG और SP ने किया जनसंवाद जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों और कस्बा वासियों से संवाद करते हुए आईजी और एसपी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमा से लगता हुआ कामां क्षेत्र अपराध की दृष्टि से संवेदनशील है. पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के हर संभव प्रयास कर रही है. अपराध रोकथाम के लिए आमजन और जनप्रतिनिधियों को भी पुलिस का सहयोग करना होगा. बिना जनता के सहयोग से पुलिस अपराध रोकथाम पर पूरी तरह अंकुश लगाने में कामयाब नहीं हो पाती है.
पढ़ेंःबेनीवाल के समर्थकों ने की शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर तोड़फोड़, टोल कर्मी को थप्पड़ मारने का आरोप
आईजी और एसपी ने अपील करते हुए कहा कि यदि पुलिस से संबंधित कोई समस्या है तो उसे हम तक पहुंचाएं, आपकी समस्याओं के त्वरित समाधान के प्रयास किए जाएंगे. बैठक में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान व्यापार महासंघ के पूर्व अध्यक्ष दिलीप अरोड़ा ने भरतपुर के पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर की ओर से कामां बरसाना मार्ग पर हटाई गई आरएसी चौकी की पुनर्स्थापना की मांग की. इसके अलावा कामां क्षेत्र की अन्य पुलिस चौकियों से भी जो जाब्ता हटाया गया था, उस पर दोबारा पुलिसकर्मी तैनात करने पुनः सुचारू करने की मांग की.
जिस पर एसपी ने कहा कि पूर्व में जो जाब्ता हटाकर थाने से अटैच कर दिया गया है, संबंधित थाना अधिकारियों की ओर से जल्द ही चौकियों पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए जाएंगे. कामां बरसाना मार्ग पर बंद पड़ी और आरएसी चौकी को भी जल्द शुरू करवा दिया जाएगा. कामां कस्बे की बिगड़ती यातायात व्यवस्था की समस्या को लेकर एसपी ने कहा कि यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए आम जनता की भी जागरूक होना जरूरी है, यदि सब लोग यातायात नियमों के पालन कर वाहन संचालन करें तो यातायात की समस्या का काफी हद तक अपने आप ही समाधान हो जाएगा.
जनसंवाद कार्यक्रम के बाद आईजी और एसपी ने कामां थाने का निरीक्षण कर थाना अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक को लेकर लंबित प्रकरणों की पेंडेसी खत्म करने के निर्देश दिए. जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान डीग सैक्टर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा, कामां सर्किल पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार यादव, कामाां थानाधिकारी कमरुद्दीन खान, नगर पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल, पालिका उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा, हनीफ खान सरपंच, पार्षद धीरज अवस्थी, सब्जी मंडी समिति के अध्यक्ष नरोत्तम सैनी, पूर्व पालिकाध्यक्ष रामशरण दनगस सहित नगर पालिका के कई पार्षद, जनप्रतिनिधि और कस्बा वासी मौजूद थे.
पढ़ेंःखबर का असर: बेसहारों को मिला सहारा, अब रैन बसेरे में चैन की नींद ले रहे भिक्षु और निराश्रित
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल, भगवान खंडेलवाल और पंजाबी समाज के कमल अरोड़ा, राजेश गुलाटी, दिलीप अरोड़ा, चरन अरोड़ा सहित अन्य लोगों ने आईजी और एसपी का स्मृति चिन्ह भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर सम्मान दिया गया.