कामां (भरतपुर). भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा व जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने कामां कोसी चौराहा स्थित ई-स्कूटी शोरूम बीसीजी ट्रेडिंग कंपनी के सहयोग से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया.
सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ करने के बाद एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करें. हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं, शराब पीकर वाहन ना चलाएं, वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पूरी तरह पालन करें. सीट बेल्ट का आवश्यक रूप से प्रयोग करें. एसपी ने कहा कि यदि लोग यातायात के नियमों के प्रति जागरूक होकर वाहन संचालन करेंगे तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है.
पढ़ें:जोधपुर: शौचालय के पैसे नहीं मिलने पर व्यक्ति ने पंचायत समिति कार्यालय में किया आत्मदाह का प्रयास
अधिक तेज गति से वाहन चलाना ज्यादा खतरनाक है. यदि सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करेंगे तो वह अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरे वाहन चालक की भी सुरक्षा भी सुनिश्चित करेंगे.
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान एजेंसी संचालक विपिन चौधरी गोयल और जगदीश गोयल ने आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा व एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई का शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान काफी संख्या में वाहन चालक व कस्बा वासी मौजूद थे. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान एजेंसी संचालकों ने आईजी व एसपी को बिजली से चार्ज होकर बैटरी से चलने वाली ई-स्कूटी के फायदे व पर्यावरण को होने वाले लाभ की जानकारी दी.