कामां (भरतपुर). कामां थाना क्षेत्र के करमुका में बच्चों के खेल के दौरान मंगलवार को प्रेत बाबा मूर्ति टूट गई थी, जिसको लेकर दो समुदाय आपस में भिड़ गए थे. गुरुवार को पुलिस की मौजूदगी में दोनों समुदाय के लोगों में कई घंटों तक पंचायत का दौर चला, जिसमें तय हुआ कि दोनों समुदाय के लोग मिलकर प्रेत बाबा की मूर्ति को दोबारा स्थापित करवाएंगे. जिन लोगों ने झगड़े के दौरान अराजकता फैलाने की कोशिश की थी, उनके खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि कामां ब्रज क्षेत्र हिंदू मुस्लिम भाइचारे का प्रतीक माना जाता है और यहां सभी समुदाय के लोग आपसी भाइचारे और सद्भावना के साथ रहते हैं. मंगलवार को करमूका में प्रेत बाबा की मूर्ति तोड़ने को लेकर हुए विवाद में पुलिस प्रशासन ने दोनों पक्षों की वार्ता कराई, जिसमें दोनों पक्षों में सहमति बन गई है. दोनों पक्ष मिलकर प्रेत बाबा की मूर्ति का निर्माण कराएंगे. आपसी भाइचारे और सद्भावना के साथ पूर्व की तरह ही दोनों पक्ष मिलजुल कर रहेंगे. गांव में पुलिस जाब्ता तैनात है. जो मामला दर्ज किया गया है उसमें विधि सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
यह था मामला :मंगलवार 6 दिसंबर दोपहर करीब 2 बजे करमुका गांव में कुछ बच्चे खेल रहे थे. पास ही में एक पेड़ के नीचे प्रेत बाबा की मूर्ति स्थापित थी. बच्चों के खेलते समय (Idol Was Broken In The Children Game) अचानक मंदिर में रखी प्रेत बाबा की मूर्ति टूट गई. शाम के समय जब ग्रामीणों को घटना के बारे में पता लगा तो वह दूसरे समुदाय के लोगों के पास उलाहना देने के लिए पहुंचे, लेकिन दोनों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दोनों समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए, जिसमें एक समुदाय के पांच लोग घायल हो गए.
जिसके बाद घायल लोगों ने कामां थाने में 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने 3 आरोपियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. गुरुवार को दोनों पक्षों का पुलिस की मौजूदगी में राजीनामा हुआ, जिसमें तय हुआ की एक समुदाय 52 हजार और दूसरा समुदाय 51 हजार रुपए खर्च कर प्रेत बाबा की मूर्ति और मंदिर का निर्माण करवाएंगे. इसके अलावा पंचायत में यह भी सामने आया कि एक समुदाय के व्यक्ति ने अराजकता फैलाने के लिए गलत टिप्पड़ी की थी. उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.