कामां (भरतपुर).जिले के कामां क्षेत्र के गांव इकलहरा निवासी एक पति पत्नी में कई वर्षों से विवाद चल रहा था. जिसका पति ने न्यायालय में एक परिवार पेश किया जिसमें पत्नी को वापसी बुलाने की मांग की गई. जिस पर राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय एवं अधिवक्ताओं द्वारा समझाइश की गई, जिसके बाद दोनों पति-पत्नी समझाइश के बाद सहमत हो गए और एक परिवार बिछड़ने से बच गया.
न्यायालय के लिपिक संतोष कुमार दुबे ने बताया कि कामां न्यायालय में अपर जिला और सेशन न्यायाधीश डॉ. कैलाश चंद्र अटवांसिया की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें 26 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है, जिनकी कुल समझौता राशि 25 लाख 89 हजार रुपए थी.