भरतपुर. कामां क्षेत्र के जुरहरा थाने के गांव घौसिंगा के जंगल में गुरुवार सुबह एक विवाहिता का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही जुरहरा थानाधिकारी राजवीर सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर जुरहरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया.
पति ने पत्नी की हत्या कर जंगल में फेंका शव जुरहरा थानाधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि आज सुबह जुरहरा थाना क्षेत्र के घौसिंगा के जंगल में एक महिला का शव पड़ा होने की सूचना पर जुरहरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जुरहरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतका आसिया पत्नी असरफ निवासी बाजड़का थाना नूह की रहने वाली है.
पढ़ें-पाली: क्वॉरेंटाइन हुआ दोस्त ही निकला हत्यारा, शराब पार्टी के दौरान झगड़े में कर दी थी दोस्त की हत्या
मृतका के पुत्र साद ने बताया कि उसका पिता उसकी मां के साथ अक्सर मारपीट करता था तथा उसे घर से भगा देता था. गत पांच साल से मृतका आसिया अपनी मौसी के घर गांव घौसिंगा में रह रही थी और उसके बच्चे गांव बाजड़का में ही अपने पिता के पास थे. करीब 10 दिन पूर्व ही असरफ उसे घौसिंगा से अपने साथ लेकर अपने गांव गया था. साद ने बताया कि गत रात्रि को उसके पिता ने उसकी मां के साथ मारपीट की तथा उसे गाड़ी में जबरन बिठाकर ले गया और उसे मारकर घौसिंगा के जंगल में डाल गया. मृतक आसिया का शव सुबह घौसिंगा के जंगल में मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.