भरतपुर. प्रेम प्रसंग से खफा एक पति ने रविवार देर शाम को अपनी पत्नी पर फायरिंग (Husband shot wife in Bharatpur) कर दी. महिला की पीठ में गोली लगी. गंभीर रूप से घायल महिला को पुलिस ने आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची औऱ मामले की छानबीन शुरू की.
जानकारी के अनुसार बयाना थाना क्षेत्र के गांव नगला मेघ सिंह निवासी एक व्यक्ति ने रविवार देर शाम को अवैध हथियार से अपनी पत्नी पर फायरिंग (Firing in Bharatpur) कर दी. गोली पीठ पर लगने से महिला घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को झील के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.