भरतपुर. जिले के भुसावर कस्बे में पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गरीब परिवार का मालिक बैलगाड़ी को खुद अपने कंधे से खींचता हुआ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि इस परिवार के पास एक बैलगाड़ी है, जिसे दो बैल खींचते हैं लेकिन कुछ दिन पहले ही एक बैल की अचानक मौत हो गयी. बैलगाड़ी को खींचने के लिए दूसरे बैल की जगह खुद युवक बैलगाड़ी खींचने लगा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाईवे एक बैलगाड़ी धीमी चाल से आगे बढ़ती दिखायी देती है. जिसमें एक बैल और एक व्यक्ति साथ-साथ जुते नजर आते हैं.
बताया जा रहा है कि वायरस वीडियो कुछ दिन पुराना है और अब भुसावर से यह खानाबदोश परिवार अन्य जगह चला गया है. ये परिवार खानाबदोश जिंदगी जीता है, जहां एक जगह से दूसरी जगह पर रुकते हैं. खानाबदोश परिवार खुद और परिवार के गुजर-बसर के लिए लोहे के सामान बनाकर गांव-गांव बेचते हैं. इस तरह एक गांव से दूसरे गांव ये लोग घूमते रहते हैं.