राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पैसे नहीं थे...तो खुद ही कंधा लगाकर बैलगाड़ी खींचने लगा युवक, Video Viral - बैलगाड़ी खींचना युवक

कोरोना महामारी के दौरान बेहद ही चौंका देने वाला एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक शख्स एक तरफ बैल और दूसरी तरफ खुद कंधे से बैलगाड़ी खींचता हुआ दिखाई दे रहा है. यह वीडियो मन को काफी झकझोर देने वाला है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरस हो गया है.

बैलगाड़ी खींचना युवक, वीडियो हुआ वायरस, बैल के साथ युवक, खानाबदोश परिवार, viral video, bharatpur news in hindi, rajasthan news in hindi, video going viral, pulled the bullock cart, human pulled the bullock
बैल के साथ खुद कंधा लगाकर बैलगाड़ी खींचता दिखा खानाबदोश युवक

By

Published : Sep 9, 2020, 7:32 PM IST

भरतपुर. जिले के भुसावर कस्बे में पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गरीब परिवार का मालिक बैलगाड़ी को खुद अपने कंधे से खींचता हुआ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि इस परिवार के पास एक बैलगाड़ी है, जिसे दो बैल खींचते हैं लेकिन कुछ दिन पहले ही एक बैल की अचानक मौत हो गयी. बैलगाड़ी को खींचने के लिए दूसरे बैल की जगह खुद युवक बैलगाड़ी खींचने लगा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाईवे एक बैलगाड़ी धीमी चाल से आगे बढ़ती दिखायी देती है. जिसमें एक बैल और एक व्यक्ति साथ-साथ जुते नजर आते हैं.

जब खुद बैलगाड़ी खींचता दिखा युवक

बताया जा रहा है कि वायरस वीडियो कुछ दिन पुराना है और अब भुसावर से यह खानाबदोश परिवार अन्य जगह चला गया है. ये परिवार खानाबदोश जिंदगी जीता है, जहां एक जगह से दूसरी जगह पर रुकते हैं. खानाबदोश परिवार खुद और परिवार के गुजर-बसर के लिए लोहे के सामान बनाकर गांव-गांव बेचते हैं. इस तरह एक गांव से दूसरे गांव ये लोग घूमते रहते हैं.

ये भी पढ़ें:CM गहलोत का बड़ा फैसला, लोगों से 1 महीने व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलेंगे

ये भी पढ़ें:अलवर के लक्ष्मणगढ़ में बैंक से ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार, 85 हजार नकद और 20 ATM कार्ड जब्त

कोरोना माहमारी से सभी छोटे बड़े उद्योग धंधे चौपट हो गए हैं. गरीब मजदूर बेरोजगार हो गए हैं लोगों की आर्थिक हालत खराब है. बैल की जगह इंसान बैलगाड़ी को खींचने को मजबूर है, क्योंकि दूसरे बैल की मौत हो जाने से दूसरा बैल खरीदने के लिए परिवार के पास पैसे नहीं थे. भरतपुर जिले में यह वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details