राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रास्ते से गुजर रहे ऑटो पर गिरी होटल की दीवार, हादसे में चालक की मौत - ऑटो चालक पर गिरी होटल की दीवार

भरतपुर में एक ऑटो चालक पर होटल की दीवार गिरने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही मौके से मलबा हटाने का काम किया जा (Hotel wall collapses on passing auto) रहा है.

Hotel wall collapses on passing auto
Hotel wall collapses on passing auto

By

Published : Jun 10, 2023, 8:11 AM IST

भरतपुर. जिले में शुक्रवार को आए आंधी तूफान और बरसात के बाद शनिवार अलसुबह एक ऑटो पर होटल की दीवार गिर गई. हादसे में गंभीर रूप से जख्मी ऑटो चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. बताया गया कि ऑटो रास्ते से गुजर रहा था, तभी यह हादसा हुआ. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मलबे को हटवा रही है. साथ ही मलबे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

पुलिस की ओर से बताया गया कि शनिवार सुबह करीब 6.15 बजे अजीत नगर निवासी ओमप्रकाश अपना ऑटो लेकर जा रहे थे. इसी दौरान पुष्पवाटिका में गैस गोदाम गली से गुजरते समय होटल की दीवार ऑटो पर गिर गई. ऑटो चालक ओमप्रकाश दीवार के नीचे ऑटो के साथ दब गए. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मलबे से बाहर निकाला गया और फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने ऑटो चालक को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें - भरतपुर: खेत में काम कर रही दो बहनों पर बिजली का तार टूटकर गिरा, दोनों की मौत

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. अभी भी रास्ते में दीवार गिरी पड़ी है. दीवार के नीचे और भी किसी के दबे होने की आशंका है. फिलहाल पुलिस जेसीबी से मलबा हटवा रही है. उधर, शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ - ऑटो चालक ओमप्रकाश अजीत नगर के निवासी थे. परिवार में बीवी और दो बेटे हैं. ओमप्रकाश ऑटो चलाकर परिवार पालन पोषण करते थे. अब ओमप्रकाश की मौत होने के बाद परिवार में कोई भी कमाने वाला नहीं है.

सामने आई होटल संचालक की लापरवाही -असल में पुष्पवाटिका में क्रेन क्राइब होटल है. इसकी रास्ते की तरफ करीब 200 फीट लंबी और करीब 15 फीट ऊंची पत्थर की दीवार है. यह दीवार लंबे समय से जर्जर हालत में थी. कोलोनिवासियों ने कई बार होटल संचालक को बोला था कि इस दीवार को हटवा दे, किसी दिन हादसा हो सकता है. लेकिन होटल संचालक ने जर्जर दीवार को नहीं हटवाया और यह हादसा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details