कामां (भरतपुर).जिले के कामां कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात संविदाकर्मी सुरजीत पंजाबी की घर लौटते समय एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी. हादसे में सुरजीत की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं, हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों बाइक सवार को कामां अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने सुरजीत पंजाबी को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर कामां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली में बाइक को जप्त कर लिया. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो चुका था.