डीग (भरतपुर). श्री हिंदी पुस्तकालय समिति डीग के अरुण सभागार में शुक्रवार को समिति के पांच नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान डीग कुम्हेर से कांग्रेस के विधायक और पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने समारोह की अध्यक्षता की.
इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीताराम गुप्ता ने मुख्य अतिथि मंत्री विश्वेद्र सिंह से जल महलों को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल कराने की मांग की. साथ ही कस्बे में विकास कैसे हो इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी. मुख्य अतिथि सिंह ने समिति के मूल सदस्य जो पालिका में चुनकर आए है जिनमें पालिका अध्यक्ष निरंजन सिंह टकसालिया, उपाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, पार्षद गीता कोली, पार्षद जगदीश यादव और गजानंद पचौरी हैं का माला, दुपट्टा शॉल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया.
मंत्री विश्वेद्र सिंह ने कहा कि विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दूंगा. धनला ना मेरा काम है बस पैसे का सही उपयोग होना चाहिए जिसकी जिम्मेदारी पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ जनता की है अगर कोई गड़बड़ हो तो तुरंत मुझे सूचित करें. उन्होंने जल महल की दुर्दशा के बारे में चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमारी उपेक्षा की जाती है साथ ही उन्होंने कहा कि जल महल को वर्ल्ड हेरिटेज में लाने के लिए यूनेस्को की चेयरमैन से चर्चा कर प्रयास करेंगे.
पढ़ें-भरतपुर शराब दुखांतिका: राज्यमंत्री गर्ग ने अधिकारियों संग की बैठक, अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश
मंत्री ने कहा कि पुरानी अनाज मंडी में लगे डिवाइडरों की वजह से जाम की समस्या बनी रहती है इसकी शिकायत लोगों ने मुझसे की है जिसके लिए मैंने ईओ नगर पालिका मनीष शर्मा को निर्देश दिए है कि आज शाम तक डिवाडरों को हटवाने की व्यवस्था करें.