राजस्थान

rajasthan

इस बार दो दिन रहेगा होलिका दहन, 6 मार्च की शाम को लगेगी पूर्णमासी तिथि

By

Published : Feb 24, 2023, 5:45 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 11:26 PM IST

इस बार होली के दौरान होलिका दहन दो दिन मनाई (Holika Dahan will be celebrated for two days) जाएगी. पूर्णमासी तिथि 6 मार्च की शाम को लगने के कारण यह हुआ है.

Holika Dahan will be celebrated for two days,  Holi festival 2023
इस बार दो दिन होगा होलिका दहन.

इस बार दो दिन रहेगा होलिका दहन.

भरतपुर.फाल्गुन मास में बृज क्षेत्र में रंग और गुलाल उड़ने लगा है. इसके साथ ही धीरे धीरे होली का रंग जमने लगा है. लेकिन इस बार दो दिन होलिका दहन होगा. पूर्णमासी तिथि 6 मार्च शाम को लग जाएगी, जिसकी वजह से तिथि के अनुसार होलिका दहन का सही समय 6 मार्च की शाम को माना जा रहा है. लेकिन काफी लोग 7 मार्च को भी होलिका दहन करेंगे.

पंडित मनु मुद्गल ने बताया कि इस बार 6 मार्च को शाम 4.17 से पूर्णमासी तिथि लग रही है. जिसकी वजह से 6 मार्च को देर शाम 6.38 बजे से रात 9.02 बजे तक का समय होलिका दहन के लिए शुभ है. पूर्णमासी तिथि 7 मार्च को शाम 6.01 बजे तक रहेगी. उसके बाद प्रतिपदा तिथि शुरू हो जाएगी, जो कि होलिका दहन के लिए शुभ नहीं होगी.

पढ़ेंः Outfit For Holi : होली खेलने के लिए हैं तैयार! देखें, इन कूल आउटफिट्स पर खूब चढ़ेगा रंग

इस बार भद्रा भी फलदाईःपंडित मनु मुद्गल ने बताया कि इस बार पूर्णमासी तिथि के साथ ही भद्रा भी लग रही है. भद्रा तीन प्रकार की होती है. जिसमें स्वर्ग की भद्रा, मृत्यु लोक यानी पृथ्वी की भद्रा और पाताल की भद्रा शामिल है. इस बार मृत्युलोक की भद्रा है. लेकिन इस बार सिंह का चंद्रमा होने की वजह से पूर्णमासी में भी रात को भद्रा शुभ फलदाई है. इसलिए होलिका दहन शुभ रहेगी. पंडित मनु मुद्गल ने बताया कि अगले दिन 7 मार्च को होली का पर्व या धुलंडी मनाई जाएगी. हालांकि कैलेंडर और अन्य जानकारियों की वजह से कई लोग 7 मार्च को भी होलिका दहन करेंगे. लेकिन सही मायने में होलिका दहन 6 मार्च का ही शुभ फलदाई होगा.

Last Updated : Feb 24, 2023, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details