डीग (भरतपुर). दो दिवसीय रंगों का त्योहार होली डीग कस्बा सहित समूचे क्षेत्र में उत्साह के साथ मनाया गया. धुलण्डी पर लोगों ने एक-दूसरे के गुलाल लगाई और जमकर होली खेली.
बता दें कि दो दिवसीय होली पर्व की शुरुआत रविवार शाम को शुभ मुहूर्त में होलिका दहन से हुई. वहीं, आज भोर होने के साथ ही रंग होली शुरू हो गई. धुलंडी के अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर खुशियां मनाई.
वहीं, कोरोना महामारी को लेकर सरकार की गाइडलाइन का भी पालन किया गया. होली के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात रहा.
पढ़ें-भरतपुर : कामां में पत्रकार परिवार पर जानलेवा हमला...आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दी दबिश
टाउन चौकी प्रभारी अजय कुमार यादव ने बताया कि कस्बे में होली के त्यौहार पर कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए डीग के चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाब्ता लगाया गया है और टाउन चौकी पर पुलिस के कुछ जवान तैनात हैं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए. डीग कस्बे में होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने की कोरोना गाइडलाइन की पालना घरों में रहकर ही मनाया होली का पर्व मनाया.