राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : डीग में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया होली का पर्व, पुलिस की रही चाक-चौबंद व्यवस्था

भरतपुर के डीग में सोमवार को लोगों ने होली का पर्व धूमधाम से मनाया. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और जमकर होली खेली. वहीं, आज भोर होने के साथ ही रंग होली शुरू हो गई. धुलंडी के अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर खुशियां मनाई.

भरतपुर की ताजा हिंदी खबरें, Holi festival
डीग में बड़ी ही धूमधाम से मनाया होली का पर्व

By

Published : Mar 29, 2021, 5:09 PM IST

डीग (भरतपुर). दो दिवसीय रंगों का त्योहार होली डीग कस्बा सहित समूचे क्षेत्र में उत्साह के साथ मनाया गया. धुलण्डी पर लोगों ने एक-दूसरे के गुलाल लगाई और जमकर होली खेली.

बता दें कि दो दिवसीय होली पर्व की शुरुआत रविवार शाम को शुभ मुहूर्त में होलिका दहन से हुई. वहीं, आज भोर होने के साथ ही रंग होली शुरू हो गई. धुलंडी के अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर खुशियां मनाई.

वहीं, कोरोना महामारी को लेकर सरकार की गाइडलाइन का भी पालन किया गया. होली के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात रहा.

पढ़ें-भरतपुर : कामां में पत्रकार परिवार पर जानलेवा हमला...आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दी दबिश

टाउन चौकी प्रभारी अजय कुमार यादव ने बताया कि कस्बे में होली के त्यौहार पर कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए डीग के चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाब्ता लगाया गया है और टाउन चौकी पर पुलिस के कुछ जवान तैनात हैं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए. डीग कस्बे में होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने की कोरोना गाइडलाइन की पालना घरों में रहकर ही मनाया होली का पर्व मनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details