राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: ईद के मौके पर नजर आया हिंदू-मुस्लिम भाईचारा

भरतपुर में सोमवार को ईद का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के सात मनाया गया. ईद के मौके पर सुबह से ही ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने के लिए लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गईं. बता दें कि सुबह 9 बजे तक हजारों लोग ईद का परिसर में जमा हो गए.

Hindu-Muslim brotherhood seen, Hindu-Muslim brotherhood on eid, नजर आया हिंदू-मुस्लिम भाईचारा

By

Published : Aug 12, 2019, 1:47 PM IST

भरतपुर. जिले में सोमवार को कामां में ईद का त्यौहार बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. कस्बे के देवी गेट स्थित ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने के लिए लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गईं. बता दें कि सुबह 9 बजे तक हजारों लोग ईद का परिसर में जमा हो गए. जहां मौलवी हारुन ने ईद की नमाज अदा कराई.

ईद के मौके पर लोगों ने की अदा की नमाज

यह भी पढ़ें: तेज बारिश से रेलवे यातायात प्रभावित, प्रशासन ने रद्द की ये रेलगाड़ियां

साथ ही नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. ईद की नमाज अदा करने आए नमाजियों की संख्या 5 हजार से भी अधिक हो गई. जिसके कारण ईदगाह परिसर के अंदर जगह भी कम पड़ गई. जिसके बाद नमाजियों ने ईदगाह की छत और ईदगाह के बाहर नमाज अदा की.

बता दें कि ईद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अता कराने के लिए चाक-चौबंद कस्बा के प्रमुख मार्गों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए. साथ ही देवी गेट से लेकर डीग गेट की तरफ जाने वाले रास्ते पर वाहनों को भी दूसरी तरफ मोड़ दिया गया. जिससे की ईद की नमाज अदा करने वाले लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. डीएसपी जनेश तवंर, थानाधिकारी विनोद सामरिया पुलिस जाब्ते के मौके पर मौजूद थे.

वहीं हिंदू मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक मेवात क्षेत्र में सभी समुदाय के लोग बड़े ही प्रेम के साथ रहते हैं और मिलजुल कर एक दूजे के त्यौहार मनाते हैं. आज ईद के त्यौहार पर मुस्लिम समाज के लोगों की ओर से नमाज के बाद एक दूजे को गले मिलकर मुबारकबाद दी गई. जिससे यह प्रतीत होता है कि मेवात क्षेत्र हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक है. यहां सभी लोग बड़े ही प्रेम के साथ रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details