राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Heavy rain in Bharatpur : तेज हवा के साथ हुई बारिश, तेज अंधड़ ने मचाई तबाही, कई जगह पेड़ धराशाई - Trees fell in Bharatpur in heavy rain

भरतपुर के नदबई में बुधवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली. क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और कई जगह ओले गिरे. तेज अंधड़ से क्षेत्र में कई जगह पेड़ धराशाई हो (Trees fell in Bharatpur in heavy rain) गए. कहीं-कहीं टीन शेड गिरने के भी समाचार हैं. हालांकि मौसम के इस बदलाव से लोगों को उमस से राहत मिल गई.

Heavy rain in Bharatpur
तेज हवा के साथ हुई बारिश, तेज अंधड़ ने मचाई तबाही, कई जगह पेड़ धराशाई

By

Published : Jun 29, 2022, 7:57 PM IST

नदबई (भरतपुर).नदबई क्षेत्र में बुधवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली. आसमान में बादल छा गए और तेज हवा के साथ बारिश (Heavy rain in Bharatpur) हुई. तेज अंधड़ के साथ बारिश में चने के सामान ओले गिरे. उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत तो मिली लेकिन तेज अंधड़ की वजह से कस्बा सहित क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ.

कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी लोगों का हाल बेहाल कर रही थी. इसके साथ ही पहली बारिश में किसानों ने खेतों में ज्वार-बाजरे की बुवाई कर दी. मंगलवार देर रात एवं बुधवार को शाम को अचानक मौसम के बदलाव के बाद उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. तेज हवा के साथ हुई बारिश ने तबाही मचाई. कस्बे में दुकानों के सामने लगे टीन शेड टूट गए. वहीं कई जगह पेड़ धराशाई हो गए. इधर सरस्वती मैरिज होम में टीन शेड एवं दीवार गिर गई. इसके अलावा कस्बे के बाजार में लकड़ी के बने खोके धराशाई हो गए. डहरा रोड पर कई पेड़ गिरने से विद्युत लाइन टूट कर गिर गई.

पढ़ें:Rain in Bhilwara: भीलवाड़ा में जमकर बरसे बादल...कई जगह जलभराव, गिरे खंभे और पेड़, ...टोंक में बहने लगी ट्रैक्टर ट्रॉली

ABOUT THE AUTHOR

...view details