डीग (भरतपुर). क्षेत्र के खोह थाना क्षेत्र में दो बाइक सवारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. जहां इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए.
देखते ही देखते सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए और दोनों घायल को राजकीय रेफरल चिकित्सालय पहुंचाया. जहां घायल की गंभीर हालत को देखते हुए भरतपुर आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है.