राजस्थान

rajasthan

Viral Video : हरियाणा पुलिसकर्मियों की पिटाई, वर्दी तक फाड़ डाला...

By

Published : Mar 23, 2021, 12:13 PM IST

कामां क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई कर रहे हैं. यहां तक कि उन पुलिसकर्मियों की लोगों ने पीट-पीटकर वर्दी भी फाड़ दी और कुछ लोग इकट्ठे होकर पुलिसकर्मियों की पिटाई का तमाशा देख रहे हैं. यह वायरल वीडियो जुरहरा कस्बा का बताया जा रहा है. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

kaman area of bharatpur
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

कामां (भरतपुर). राजस्थान के कामां क्षेत्र में इन दिनों हरियाणा पुलिसकर्मियों की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार करीब एक माह पहले हरियाणा के पुनहाना पुलिस जुरहरा कस्बे से होकर निकल रही थी, जहां एक समाजसेवी व्यक्ति को पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी थी. जिसके बाद उस व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों को दिया तो पुलिसकर्मियों ने जुरहेरा निवासी व्यक्ति से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए.

पुलिसकर्मियों की पिटाई का वीडियो वायरल...

इसी बात को लेकर मामले ने तूल पकड़ लिया और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने जमकर हरियाणा पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी. जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग जुरहरा थाने पर जमा हो गए और दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया. जहां किसी भी पक्ष ने कोई मामला थाने में दर्ज नहीं कराया. मौके पर किसी व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों की पिटाई का वीडियो बना लिया था जो वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पढ़ें :भरतपुर: दीपक सोनी हत्याकांड का मुख्य फरार 5000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने मामले की जांच करने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ दिया है. हालांकि, वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं कर रहा है. स्थानीय लोगों से वार्ता के अनुसार पहले पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और हरियाणा पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी. जिसमें हरियाणा पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फट गई. वहीं, स्थानीय लोगों के भी घायल होने की सूचना ग्रामीणों ने दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details