कामां (भरतपुर). राजस्थान के कामां क्षेत्र में इन दिनों हरियाणा पुलिसकर्मियों की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार करीब एक माह पहले हरियाणा के पुनहाना पुलिस जुरहरा कस्बे से होकर निकल रही थी, जहां एक समाजसेवी व्यक्ति को पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी थी. जिसके बाद उस व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों को दिया तो पुलिसकर्मियों ने जुरहेरा निवासी व्यक्ति से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए.
इसी बात को लेकर मामले ने तूल पकड़ लिया और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने जमकर हरियाणा पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी. जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग जुरहरा थाने पर जमा हो गए और दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया. जहां किसी भी पक्ष ने कोई मामला थाने में दर्ज नहीं कराया. मौके पर किसी व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों की पिटाई का वीडियो बना लिया था जो वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.