डीग (भरतपुर).जनूथर कस्बा जनूथर के त्रिपोलिया बाजार में दांतलौठी गांव की ओर जाने वाले सीसी सडक मार्ग पर आधे फैरोकवर (लोहे के जाल) से वाहन चालकों सहित आमराहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है. क्षतिग्रस्त फैरोकवर से दुपहिया-चौपहिया वाहन चालक आए दिन चोटिल हो रहे हैं. साथ ही सड़क मार्ग पर जाम लगा रहता है.
वाहनों के फंसने से बनी जाम की समस्या के चलते लोगों में आपसी कहासुनी सहित एक दूजे में तकरार अमूमनतौर पर देखी जा सकती है. शनिवार को समस्या उस समय और विकट हो गई जब एक मारुती वैन नाली में फंस गई. जिसे निकालने में चालक के पसीने छूट गए. वहां मौजूद लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद मारुती वैन को नाली से बाहर निकाला जा सका. इसी दौरान कस्बा में घंटों वाहनों की लंबी कतार लग गई. वाहन चालक भी आपस में झगड़ा करने पर उतारु हो गए.