भरतपुर. गुर्जर समाज के लोगों ने सोमवार को एक बार फिर से पीलूपुरा स्थित शहीद स्थल पर बैठक आयोजित की. बैठक में सरकार की ओर से नर्सिंग भर्ती समझौते को लागू नहीं करने और रीट भर्ती का वादा भी पूरा नहीं करने पर चर्चा की गई. जिसके बाद गुर्जर नेताओं ने गहलोत सरकार को दोनों मांगों को 10 जुलाई तक पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है. बैठक के दौरान विजय बैंसला गुट और हिम्मत सिंह पालड़ी गुट के बीच देर तक बहसबाजी भी हुई.
गुर्जर नेता हिम्मत सिंह पालड़ी ने बताया कि राज्य सरकार (Gehlot Government) के साथ 31 अक्टूबर 2020 में तीन मंत्रियों और 41 लोगों की मौजूदगी में 14 बिंदुओं पर समझौता हुआ. लेकिन 12वें नंबर के समझौता बिंदु नर्सिंग भर्ती 2013 की 16/8 का समझौता लागू नहीं किया गया. इसी तरह 13वें बिंदु रीट के 372 पदों पर एक सप्ताह में भर्ती देने का वादा भी आज तक पूरा नहीं हुआ.
आंदोलन की दी चेतावनी
हिम्मत सिंह पालड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने उपचुनाव में गुर्जर समाज का साथ मांगा था. जिसमें गुर्जर समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया था. कोरोना काल में तीनों मंत्रियों के घर पहुंचकर रीट भर्ती (REET recruitment) कराने के लिए कहा गया लेकिन अभी तक भर्ती नहीं कराई गई है.
यह भी पढ़ें.शह-मात का खेलः शेखावत समर्थकों के पुतला दहन पर आग बबूला हुए जोशी, बोले- नादानी कर रहे केंद्रीय मंत्री