राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुर्जर आरक्षण आंदोलन: विजय बैंसला का बयान, 9 नवंबर से तेज करेंगे आंदोलन - Gurjar reservation movement in Rajasthan

गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा है कि 9 नवंबर से आंदोलन को तेज किया जाएगा. शुक्रवार को गुर्जरों ने रेलवे ट्रैक पर ही भंडारा शुरू कर दिया है.

Gujjar agitation will intensify from 9 November,  Gurjar community on Pilupura railway track
9 नवंबर से तेज करेंगे आंदोलन

By

Published : Nov 6, 2020, 4:39 PM IST

पीलूपुरा (भरतपुर). गुर्जर आरक्षण आंदोलन का आज 6वां दिन है और बढ़ती ठिठुरन के बावजूद आंदोलनकारी पटरियों पर अपना कब्जा जमाए बैठे हैं. इस बीच गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा है कि 9 नवंबर से आंदोलन तेज किया जाएगा. गुर्जरों ने रेलवे ट्रैक पर ही भंडारा भी शुरू कर दिया है. कहा जा रहा है कि गुर्जर समाज पटरी पर ही दिवाली भी मना सकता है.

9 नवंबर से तेज करेंगे आंदोलन

बताया जा रहा है कि पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होने गए युवाओं के लौटने के बाद आंदोलन में तेजी आ सकती है. प्रदेश में 6, 7 और 8 नवंबर को 32 जिलों में 581 परीक्षा केंद्रों पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. राजस्थान पुलिस की ओर से 5,438 कांस्टेबल के पदों के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा में 17 लाख 61 हजार 760 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं.

पढ़ें-गुर्जर आंदोलन का आज छठा दिन, अब पीलूकापुरा में महिलाओं ने भी जमाया रेलवे ट्रैक पर कब्जा

बता दें, करौली के हिंडौन से गुजरने वाला रेल मार्ग बीते 6 दिन से जाम है. अब तक 17 से अधिक रेलगाड़ियों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं. वहीं, शुक्रवार को महिलाएं भी पीलू का पुरा रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई हैं. संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार शाम तक सरकार की तरफ से वार्ता हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details