पीलूपुरा (भरतपुर). गुर्जर आरक्षण आंदोलन की 6 मांगों को लेकर गुर्जर समाज का कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और विजय बैंसला की अगुवाई में पांचवें दिन भी आंदोलन जारी रहा. पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर पूरे दिन गुर्जर समाज के लोग जमे रहे. वहीं. गुर्जर समाज के दूसरे खेमे ने प्रेस वार्ता के माध्यम से कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से आंदोलन समाप्त करने की अपील की. सरकार की ओर से समाज के लोगों से वार्ता के कोई प्रयास होते नजर नहीं आए.
आंदोलन समाप्त करने की अपील गुरुवार को सरकार की ओर से कोई प्रतिनिधि गुर्जर समाज से नहीं मिला. गुरुवार को विजय बैंसला ने कहा कि सरकार की ओर से यदि कोई आदेश लेकर आए तो ही किसी प्रतिनिधि के आने का फायदा है. बैंसला समर्थन वाला समाज का धड़ा अभी भी अपनी बैकलॉग समेत अन्य मांगों को लेकर सहमति बनने तक आंदोलन की बात पर अड़ा हुआ है.
पढ़ें-गुर्जर आरक्षण को लेकर चित्तौड़गढ़ में भी आंदोलन, 4 घंटे हाइवे पर रहा आंदोलनकारियों का कब्जा
आंदोलन समाप्त करने की मांग
वहीं, सरकार से वार्ता करने के बाद सहमत हुए 80 गांवों के 41 सदस्यीय दल ने एक बार फिर गुरुवार को शेरगढ़ में प्रेस वार्ता की. इस दौरान दीवान सिंह, यादराम मेजर सिंह समेत समाज के कई लोग मौजूद थे. इन सभी ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से आंदोलन समाप्त करने की मांग की.
कर्नल बैंसला पर आरोप
प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि यदि कर्नल समझौते के किसी बिंदु पर असहमत हैं तो सरकार से बात करें, लेकिन आंदोलन समाप्त करें जिससे की आम जनता को परेशानी से छुटकारा मिले. उन्होंने कहा कि त्यौहार का समय नजदीक है. इस दौरान समाज के लोगों ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पर पुत्र मोह में आंदोलन का रास्ता चुनने का भी आरोप लगाया. साथ ही गुरुवार शाम को सरपंच संघ ने जिला परिषद सीईओ अमित यादव को ज्ञापन सौंपकर सरकार से जल्द समाधान निकालने और आंदोलन को समाप्त कराने की मांग की.
छावनी बना हुआ है बयाना
गुर्जर आंदोलन के चलते पुलिस और प्रशासन बीते 5 दिनों से पीलूपुरा एवं बयाना क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं. प्रशासन ने क्षेत्र में 2800 पुलिस जाप्ता तैनात कर रखा है. आंदोलन के ही कारण पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी बयाना से आंदोलन पर नजर लगाए हुए हैं.
पुलिस परीक्षा अभ्यर्थियों को हिदायत
वहीं, गुर्जर आंदोलन को देखते हुए भरतपुर आईजी संजीब नार्जरी ने धौलपुर, सवाईमाधोपुर और करौली के पुलिस परीक्षा के अभ्यर्थियों को 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की हिदायत दी है. साथ ही महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्याल ने भी अपनी 5, 6, 7 नवंबर को आयोजित होने वाली बीएड, डीएलएल, एमएड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. अब ये परीक्षाएं 9 नवंबर से शुरू होंगी.