पीलूपुरा (भरतपुर).गुर्जर आरक्षण आंदोलन के बीच सरकार से वार्ता कर चुके गुट के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पीलूपुरा में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मुलाकात करेंगे. कर्नल बैंसला भी पीलूपुरा के लिए रवाना हो गए हैं. प्रतिनिधिमंडल के सदस्य कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से आंदोलन को खत्म करने की अपील करेंगे. इससे पहले इस गुट के सदस्यों ने बैठक की थी. बता दें, पहले यह मुलाकात हिंडौन में होनी थी.
हिंडौन रवाना हुए कमेटी के सदस्यों ने बताया कि सरकार से वार्ता हो चुकी है. 14 बिंदुओं पर सहमति बन गई है तो फिर आंदोलन को खत्म कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कर्नल बैंसला को यदि किसी मांग पर आपत्ति है तो उन्हें सरकार से वार्ता करनी चाहिए. केवल आंदोलन करके आमजनता को परेशान नहीं करना चाहिए. कर्नल को आंदोलन खत्म करते हुए रेलवे ट्रैक और हाईवे को खाली करना चाहिए. वहीं, शेरगढ़ के सरपंच दीवान सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला केवल बेटे को राजनीतिक मंच देने के लिए सबकुछ कर रहे हैं. वे अपने बेटे को नेता बनाना चाहते हैं.