राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुर्जर समाज ने भरी हुंकार, विजय बैंसला बोले- सरकार नहीं मानी तो फिर बैठेंगे सड़क और पटरी पर - गुर्जर आरक्षण आंदोलन

गुर्जर समाज की कई मांगें पेंडिंग हैं. गहलोत सरकार से सकारात्मक वार्ता की उम्मीद है, अन्यथा समाज एक बार फिर सड़क और पटरी पर बैठेगा. ये कहना है गुर्जर नेता विजय बैंसला का. सुनिए, उन्होंने और क्या कहा...

Vijay Bainsla
विजय बैंसला

By

Published : May 23, 2023, 4:01 PM IST

विजय बैंसला की गहलोत सरकार चेतावनी

भरतपुर. गुर्जर आरक्षण आंदोलन की मंगलवार को 15वीं बरसी बयाना के पीलूपुरा में मनाई गई. इस अवसर पर विजय बैंसला समेत समाज के कई नेता और लोग यहां पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पर गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा कि अभी तक राजस्थान सरकार ने समाज की कई मांगें पूरी नहीं की हैं. अभी तक प्रक्रियाधीन भर्ती और बैकलॉग जैसे कई मामले पेंडिंग हैं. इन सभी मांगों को लेकर 25 या 26 मई को सरकार के साथ वार्ता है. उम्मीद है कि सरकार के साथ सकारात्मक बात होगी और सरकार जल्द ही मांगें पूरी करेगी. अन्यथा समाज फिर से सड़क और पटरी पर बैठ सकता है.

गुर्जर समाज के लोगों ने मंगलवार को पीलूपुरा शहीद स्थल पहुंचकर श्रृद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर गुर्जर नेता विजय बैंसला और अन्य लोग यहां धरना दे रहे 372 रीट अभ्यर्थियों से भी मिले. विजय बैंसला ने कहा कि सरकार के साथ समाज की मांगों को लेकर लगातार वार्ता चल रही है. बैंसला ने कहा कि अभी तक वर्ष 2013 से 2018 तक की भर्ती के बैकलॉग का मामला पेंडिंग है, प्रक्रियाधीन भर्तियों में 5% आरक्षण की मांग पेंडिंग है, 35% शिथिलता का मामला भी पेंडिंग चल रहा है.

पढ़ें :विजय बैंसला की अशोक गहलोत सरकार को चेतावनी, एमबीसी आरक्षण से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे

उन्होंने कहा कि सरकार के साथ एक सप्ताह पहले मीटिंग हुई थी. अब फिर से 25 या 26 मई को सरकार के साथ मीटिंग होने वाली है. उम्मीद है कि सरकार हमारी मांगों को जल्दी पूरा कर देगी, नहीं तो समाज में बहुत रोष है. विजय बैंसला ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार सरकार के साथ वार्ता हो जाए. उसके बाद वार्ता के आधार पर समाज बैठकर आपस में बात करेगा. तभी तय होगा कि क्या कदम उठाना है.

बैंसला ने कहा कि यदि समाज की मांगें पूरी नहीं की गईं तो सड़क पर बैठा जाएगा और रेलवे ट्रैक पर भी बैठा जा सकता है. इस अवसर पर विजय बैंसला ने बताया कि 30 मई को शाम 4 बजे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की प्रतिमा का कोटा में अनावरण होगा. मूर्ति का अनावरण लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे. उन्होंने समाज के लोगों से मूर्ति अनावरण में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details