भरतपुर. गुर्जर आरक्षण आंदोलन की मंगलवार को 15वीं बरसी बयाना के पीलूपुरा में मनाई गई. इस अवसर पर विजय बैंसला समेत समाज के कई नेता और लोग यहां पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पर गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा कि अभी तक राजस्थान सरकार ने समाज की कई मांगें पूरी नहीं की हैं. अभी तक प्रक्रियाधीन भर्ती और बैकलॉग जैसे कई मामले पेंडिंग हैं. इन सभी मांगों को लेकर 25 या 26 मई को सरकार के साथ वार्ता है. उम्मीद है कि सरकार के साथ सकारात्मक बात होगी और सरकार जल्द ही मांगें पूरी करेगी. अन्यथा समाज फिर से सड़क और पटरी पर बैठ सकता है.
गुर्जर समाज के लोगों ने मंगलवार को पीलूपुरा शहीद स्थल पहुंचकर श्रृद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर गुर्जर नेता विजय बैंसला और अन्य लोग यहां धरना दे रहे 372 रीट अभ्यर्थियों से भी मिले. विजय बैंसला ने कहा कि सरकार के साथ समाज की मांगों को लेकर लगातार वार्ता चल रही है. बैंसला ने कहा कि अभी तक वर्ष 2013 से 2018 तक की भर्ती के बैकलॉग का मामला पेंडिंग है, प्रक्रियाधीन भर्तियों में 5% आरक्षण की मांग पेंडिंग है, 35% शिथिलता का मामला भी पेंडिंग चल रहा है.