राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीग में वनिर्वाचित भाजपा पार्षदों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित - भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह

भरतपुर के डीग में गणतंत्र दिवस के मौके पर नगरपालिका में नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह की ओर से भाजपा पार्षदों स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर स्वागत-सम्मान किया गया.

Greetings program of newly elected BJP councilors, नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों का अभिनंदन कार्यक्रम
नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों का अभिनंदन कार्यक्रम

By

Published : Jan 26, 2021, 5:33 PM IST

डीग (भरतपुर). क्षेत्र के हिंदी पुस्तकालय के अरुण सभागार में 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीग नगरपालिका में नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह की ओर से भाजपा पार्षदों स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर स्वागत-सम्मान किया गया.

इस दौरान डॉ. शैलेश सिंह का भाजपा शहर अध्यक्ष अनिल गुप्ता के नेतृत्व में स्वागत और सम्मान किया गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह ने नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कस्बे के विकास में अहम भूमिका निभाने की बात कही.

पढ़ें-शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों ने फहराया तिरंगा, भारत माता के जयकारे से गूंजा आसमान

वहीं जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के लिए 1 करोड़ रुपये समर्पण राशि देते हुए कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम और सर्वसमाज के प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने राम मन्दिर निर्माण के लिए सामर्थ्य अनुसार समर्पण राशि प्रदान करने का जनता से आह्वान किया. इस दौरान महिलाओं सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details