डीग (भरतपुर). क्षेत्र के हिंदी पुस्तकालय के अरुण सभागार में 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीग नगरपालिका में नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह की ओर से भाजपा पार्षदों स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर स्वागत-सम्मान किया गया.
इस दौरान डॉ. शैलेश सिंह का भाजपा शहर अध्यक्ष अनिल गुप्ता के नेतृत्व में स्वागत और सम्मान किया गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह ने नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कस्बे के विकास में अहम भूमिका निभाने की बात कही.