भरतपुर. गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के गांव खरेडा में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के परिवार के बीच फायरिंग हो गई. फायरिंग में एक पक्ष के पोते ने गोली मारकर दादा को घायल कर दिया. घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार गांव खरेडा निवासी सगे भाई महेंद्र और बलवीर गुर्जर के बीच लंबे समय से खेत को लेकर विवाद चल रहा था. घायल के भतीजे कप्तान सिंह ने बताया कि शनिवार को वो अपने चाचा बृजवासी गुर्जर (75) के साथ घर में बात कर रहा था. इसी दौरान बड़े भाई महेंद्र और उसके बेटे आ कर गाली गलौज करने लगे. पास में ही कप्तान सिंह गुर्जर का चाचा बृजवासी गुर्जर भी बैठा हुआ था. दोनों बाहर निकलकर आये तो महेंद्र और उसके बेटे रामनिवास और राधेश्याम ने पथराव कर दिया. इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी. बीच-बचाव करने आये रामनिवास और राधेश्याम के पिता बृजवासी को कंधे में गोली लग गई.