भरतपुर. राजस्थान सरकार के राइट टू हेल्थ बिल-2023 के विरोध में आंदोलन कर रहे निजी चिकित्सकों के समर्थन में अब सरकारी चिकित्सक भी उतर आए हैं. सोमवार को संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया. इस दौरान अस्पताल के आउटडोर में मरीजों की लंबी कतार लग गई, ओपीडी का इलाका मरीजों की भीड़ से भरा हुआ था परंतु चिकित्सक कार्य बहिष्कार के तहत चेंबर में बैठे थे परंतु मरीजों को नहीं देखा. हालांकि इस दौरान अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रही.
आज आरबीएम जिला अस्पताल के ओपीडी में चिकित्सकों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया. सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ओपीडी में किसी मरीज को उपचार नहीं दिया. अस्पताल पीएमओ डॉ जिज्ञासा साहनी ने बताया कि कार्य बहिष्कार सिर्फ आउटडोर पेशेंट डीपार्टमेंट (OPD) में किया गया था. इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रही थीं.
हालांकि सुबह 11 बजे के बाद चिकित्सक काम पर लौट आए. तब जाकर मरीजों को थोड़ी राहत मिल पाई. हालांकि फिर भी आउट डोर में मरीजों की इतनी भीड़ थी कि मरीजों को परामर्श और उपचार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. इस दौरान कई बुजुर्ग और महिला मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा.