भरतपुर. हर बार दीपावली के अगले दिन प्रतिपदा तिथि पर गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाता है, लेकिन इस बार गोवर्धन पूजा दीपावली के एक दिन के अंतराल के बाद 14 नवंबर को मनाई जाएगी. लोगों में गोवर्धन पूजा की तिथि को लेकर कई भ्रांतियां हैं. इस बार कार्तिक मास की प्रतिपदा तिथि 13 नवंबर से शुरू होकर 14 नवंबर तक रहेगी, जिसकी वजह से उदया तिथि को देखते हुए गोवर्धन पूजा 13 नवंबर के बजाय 14 नवंबर को मनाई जाएगी जाएगी.
पंडित मनु मुद्गल ने बताया कि इस बार कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 13 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 56 मिनट से लग रही है, जो 14 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 36 मिनट तक रहेगी. ऐसे में हिंदू धर्म में उदया तिथि में त्योहार मनाने का विधान है, जिसके चलते इस बार दीपावली के अगले दिन के बजाय एक दिन के अंतराल पर 14 नवम्बर को गोवर्धन पूजा की जाएगी.