भरतपुर.भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली और लीला स्थली ब्रज क्षेत्र में बुधवार को धूमधाम से गोवर्धन पूजा की (Govardhan puja in Bharatpur) गई. इस दौरान शहर के कॉलेज ग्राउंड में 108 फीट के गोवर्धन जी की पूजा की गई. जिला प्रशासन और विप्र फाउंडेशन की ओर से आयोजित गोवर्धन पूजा में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह और राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने पूजा कर सुख और शांति की कामना की. शहर के लोग गोवर्धन पूजा देखने के लिए यहां पहुंचे. इस दौरान लाइट शो का भी आयोजन किया गया.
तीन दिन में तैयार किया गोवर्धन : जिला प्रशासन और विप्रो फाउंडेशन की ओर से पहली बार शहर के कॉलेज ग्राउंड में (108 feet Govardhan ji Worshipped in Bharatpur) गाय के गोबर से 108 फीट के गोवर्धन जी की लेटी हुई प्रतिमा तैयार की गई. प्रतिमा तैयार करने के लिए 40 मजदूरों ने 3 दिन तक काम किया. विप्र फाउंडेशन का दावा है कि यह विश्व की सबसे बड़ी गोवर्धन प्रतिमा है. इसके लिए वह लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दावा करेंगे.