राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूल्हा लीपने के लिए मिट्टी लेने गई दो बहनें ढाय के नीचे दबी, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर - दो बहनें ढाय के नीचे दबी

भरतपुर के अजान गांव में मिट्टी की ढाय के नीचे दबने से एक बालिका की मौत हो (girl buried in soil collapse in Bharatpur) गई. उसके साथ उसकी बहन भी दब गई,​ जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है. दोनों बालिकाएं चूल्हा लीपने के लिए पोखर से मिट्टी लेने गई थीं.

girl buried in soil collapse in Bharatpur, other girl referred to Jaipur
चूल्हा लीपने के लिए मिट्टी लेने गई दो बहनें ढाय के नीचे दबी, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर

By

Published : Jan 4, 2023, 6:09 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 11:16 PM IST

मिट्टी ढहने से दबी दो बहनें, एक की मौत...

भरतपुर.जिले के अजान गांव में बुधवार को पोखर से मिट्टी खोदने गई दो बालिकाएं मिट्टी की ढाय के नीचे दब (girl buried in soil collapse in Bharatpur) गईं. दोनों को गंभीर घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में एक बालिका ने दम तोड़ दिया. जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल बालिका को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया. मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

अजान गांव निवासी रणवीर सिंह ने बताया कि उनकी दो बेटी भावना और अंजलि चूल्हा लीपने के लिए बुधवार दोपहर बाद गांव की पोखर से मिट्टी लेने गई थीं. इसी दौरान मिट्टी की ढाय गिर गई, जिसमें दोनों बालिका दब गई. पास में मिट्टी खोद रहीं अन्य बालिका व महिलाओं ने शोर किया, तो मौके पर पहुंचकर बालिकाओं को बाहर निकाला गया. गंभीर रूप से घायल बालिकाओं को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां भावना (21) ने दम तोड़ दिया. जबकि अंजलि (17) को गंभीर हालत के चलते जयपुर रेफर कर दिया गया. मृतक भावना का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

पढ़ें:मिट्टी खोद रहे लोगों पर अचानक गिरी ढाय, बालिका समेत चार जख्मी

घर चलाने में मदद करती थी भावना: मृतक बालिका के पिता रणवीर सिंह किसान हैं. उनके पांच बेटियां हैं. भावना सबसे बड़ी बेटी थी. पढ़ने में बहुत होशियार थी. एमएससी बीएड भावना घर पर ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर परिवार पालने में पिता का हाथ बंटाती थी. अंजलि दूसरे नंबर की बेटी हैं. अंजलि की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका जयपुर में उपचार चल रहा है. गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार महिलाएं और बालिकाएं घर के चूल्हे को लीपने के लिए गांव के बाहर से पोखर से मिट्टी खोदने जाती हैं. पहले भी कई बार ऐसी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जब पोखर की ढाय गिरने से हादसे हो गए.

Last Updated : Jan 4, 2023, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details