भरतपुर। मेवात के घाटमीका के जुनैद-नासिर हत्याकांड के बाद क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए संभागीय आयुक्त ने कामां, पहाड़ी और सीकरी में इंटरनेट सेवाएं बंद करने की अवधि 24 घंटे और बढ़ा दी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भड़काऊ वीडियो को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त करने के लिए घाटमीका पहुंचेंगे.
अशोक गहलोत सवा 12 बजे पहुंचेंगे घाटमीकाःबुधवार को संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने आदेश जारी कर इंटरनेट निलंबन की अवधि को 2 मार्च से 3 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. पहले 28 फरवरी से 2 मार्च सुबह 11 बजे तक इंटरनेट अस्थाई रूप से बंद किया गया था. क्षेत्र के हालातों को देखते हुए इंटरनेट निलंबन की अवधि को बढ़ाया गया है. दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोनों मृतकों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करने के लिए गुरुवार को घाटमीका आएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर 12.15 बजे घाटमीका पहुंचेंगे. यहां परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करने के बाद दोपहर 1 बजे हेलीकॉप्टर से वापस जयपुर रवाना हो जाएंगे.