राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में डूबी, कांग्रेसी खुद की सरकार पर लगा रहे आरोप, जांच होनी चाहिएः घनश्याम तिवाड़ी - गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप

राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि उनके मंत्री, विधायक सरकार पर आरोप लगा रहे हैं.

Ghanshyam Tiwari allegation on Gehlot govt
प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में डूबी, कांग्रेसी खुद की सरकार पर लगा रहे आरोप, जांच होनी चाहिएः घनश्याम तिवाड़ी

By

Published : May 18, 2023, 6:33 PM IST

Updated : May 18, 2023, 11:18 PM IST

घनश्याम तिवाड़ी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

भरतपुर.भाजपा के राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने गुरुवार को भरतपुर दौरे के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री, विधायक सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. इसकी जांच होनी चाहिए.

तिवाड़ी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि खुद सचिन पायलट डेढ़ साल तक सरकार में थे. तब भ्रष्टाचार की जांच नहीं हुई. हकीकत में मुद्दा ये नहीं है. बल्कि मुद्दा ये है कि पायलट ने आरपीएससी पर आरोप लगाए. मंत्रियों ने खुद की सरकार पर आरोप लगाए. उनकी जांच जरूरी है. विधानसभा चुनावों को लेकर तिवाड़ी ने कहा कि हमारी पार्टी जो रणनीति तय करेगी, उसका सभी पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि चार साल की आपस की लड़ाई से अस्त-व्यस्त प्रशासनिक व्यवस्था और थोथी घोषणाओं के आधार पर कांग्रेस सरकार चल रही है.

पढ़ेंःघनश्याम तिवाड़ी का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में न मुख्यमंत्री अपने कर्तव्य का पालन कर रहे, न विधानसभा अध्यक्ष

तिवाड़ी ने कहा कि राजस्थान सरकार महंगाई राहत शिविर के नाम पर राहत नहीं बल्कि आफत बढ़ा रही है. यदि इनको जनता को राहत देनी होती, तो जनता को सीधा लाभ मिलता. शिविर लगाने की जरूरत नहीं होती. जिस तरह से केंद्र की योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिलता है. लेकिन कांग्रेस सरकार अपनी साढ़े चार साल की विफलता को छुपाने के लिए कैंप लगा रही है. शिविर के माध्यम से गरीबों को अपमानित कर रहे हैं. अपने नेताओं को बुलाकर शिविर में भाषण दिला रहे हैं.

पढ़ेंः100 यूनिट फ्री बिजली, जनता के साथ छलावा, सरकार लोगों से वसूल रही 4000 करोड़ : पूनिया

तिवाड़ी ने कहा कि शिविरों में कांग्रेस सरकार जिन योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कराने का काम कर रही है, उनमें रजिस्ट्रेशन की जरूरत ही नहीं है. ये भारत सरकार की योजनाओं का ही नाम बदलकर रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. तिवाड़ी ने कहा कि राजस्थान सरकार बिजली के नाम पर धोखा दे रही है. इन्होंने कहा था कि किसानों को दिन के समय और 12 घंटे बिजली देंगे. लेकिन न तो दिन के समय बिजली मिल रही है और ना ही 3-4 घंटे से ज्यादा बिजली दे रहे हैं. बिजली की बार-बार कटौती की जा रही है. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के फीडरों को आपस में जोड़ दिया है. राज्य सरकार बिजली पर कई बार सरचार्ज बढ़ा चुकी है.

Last Updated : May 18, 2023, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details