कामां (भरतपुर).कामां कस्बे में बृजमहोत्सव के आयोजन को लेकर एक आम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें साधु-संतों, भारतीय किसान यूनियन और व्यापारियों ने पर्यटन विभाग द्वारा पहले की तरह कार्यक्रम नहीं कराए जाने पर रोष जताया. वहीं लोगों का कहना है कि पर्यटन विभाग द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया तो साधु संत, भारतीय किसान यूनियन और व्यापारियों सहित भक्तगण आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.
सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी विजय मिश्रा ने कहा कि पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का कामां से काफी लगाव रहा है. कामां की जनता हमेशा उनके और उनके परिवार के साथ रही है. इसलिए पर्यटन मंत्री जन भावनाओं की कद्र करते हुए सभी कार्यक्रम पूर्व की भांति कराएं. अगर कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया तो आमजन और साधु संत सामूहिक रूप से आंदोलन करेंगे. साथ ही पर्यटन विभाग के रात्रि कार्यक्रमों का भी बहिष्कार किया जाएगा.