राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ब्रज महोत्सव को लेकर लाल दरवाजा पर हुई आमसभा, किया बड़े जनआंदोलन का ऐलान - ब्रज महोत्सव

कामां कस्बे में बृजमहोत्सव के आयोजन कराए जाने की मांग को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया. स्थानीय लोग पहले की तरह महोत्सव कराए जाने की मांग कर रहे हैं.

Braj mahotsav in kaman, kaman news, भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
ब्रज महोत्सव कराए जाने की मांग

By

Published : Feb 17, 2020, 1:38 PM IST

कामां (भरतपुर).कामां कस्बे में बृजमहोत्सव के आयोजन को लेकर एक आम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें साधु-संतों, भारतीय किसान यूनियन और व्यापारियों ने पर्यटन विभाग द्वारा पहले की तरह कार्यक्रम नहीं कराए जाने पर रोष जताया. वहीं लोगों का कहना है कि पर्यटन विभाग द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया तो साधु संत, भारतीय किसान यूनियन और व्यापारियों सहित भक्तगण आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.

ब्रज महोत्सव कराए जाने की मांग

सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी विजय मिश्रा ने कहा कि पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का कामां से काफी लगाव रहा है. कामां की जनता हमेशा उनके और उनके परिवार के साथ रही है. इसलिए पर्यटन मंत्री जन भावनाओं की कद्र करते हुए सभी कार्यक्रम पूर्व की भांति कराएं. अगर कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया तो आमजन और साधु संत सामूहिक रूप से आंदोलन करेंगे. साथ ही पर्यटन विभाग के रात्रि कार्यक्रमों का भी बहिष्कार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें.पति की मौत के बाद किया संपत्ति पर कब्जा, विधवा ने करवाया मामला दर्ज

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बृजवासी बाबा ने कहा कि कामां का कामवन भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली है. यहां भगवान श्री कृष्ण ने अनेकों लीलाएं की हैं. धार्मिक आस्थाओं का केंद्र है. यहां भोजन थाली, चरण पहाड़ी, तीर्थराज विमल कुंड जैसी अनेकों धार्मिक स्थल मौजूद हैं. इसके बावजूद भी क्षेत्र में ब्रज महोत्सव का आयोजन पहले की भांति नहीं हो रहा. अगर पहले की भांति कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया तो साधु-संत सहित आमजन आंदोलन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details