डीग (भरतपुर).गुरु वह होता है, जो अपने शिष्य को सही मार्ग चुनने के लिए अग्रेषित करे. बालिका चाहे तो इतिहास की रचना कर सकती है, लेकिन उपयोग सही दिशा में हो यह सुनिश्चित होना बहुत जरूरी है. यह कथन मंगलवार को कस्बे के किशनलाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री और डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहे.
इस दौरान सबसे पहले मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर कक्षा 10वीं की 129 एवं कक्षा 12वीं की 233 बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया. विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि गुरु का कार्य है, वह अपने शिष्य को विद्या से संबंध कराना एवं सदशिष्य वह है, जो गुरुदेव से प्राप्त विद्या और मार्गदर्शन अनुसरण करता है.