राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किशन लाल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गार्गी पुरस्कार समारोह आयोजित - विश्वेंद्र सिंह का बयान

भरतपुर के डीग कस्बे के किशनलाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि गुरु वह होता है, जो अपने शिष्य को सही मार्ग चुनने के लिए अग्रेषित करे.

Gargi Award ceremony, Vishvendra Singh statement
किशन लाल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गार्गी पुरस्कार समारोह आयोजित

By

Published : Feb 16, 2021, 3:52 PM IST

डीग (भरतपुर).गुरु वह होता है, जो अपने शिष्य को सही मार्ग चुनने के लिए अग्रेषित करे. बालिका चाहे तो इतिहास की रचना कर सकती है, लेकिन उपयोग सही दिशा में हो यह सुनिश्चित होना बहुत जरूरी है. यह कथन मंगलवार को कस्बे के किशनलाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री और डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहे.

किशन लाल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गार्गी पुरस्कार समारोह आयोजित

इस दौरान सबसे पहले मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर कक्षा 10वीं की 129 एवं कक्षा 12वीं की 233 बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया. विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि गुरु का कार्य है, वह अपने शिष्य को विद्या से संबंध कराना एवं सदशिष्य वह है, जो गुरुदेव से प्राप्त विद्या और मार्गदर्शन अनुसरण करता है.

पढ़ें-ख्वाजा के दर नकवी ने पेश की पीएम मोदी की चादर, संदेश भी पढ़कर सुनाया

उन्होंने कहा कि गुरुजनों का आदर मैंने देखा है, मुझे 33 साल हो गए हैं. राजनीति करते करते गुरुजनों का सम्मान करें. गुरु -गुरु ही होता है, वह आपको अच्छी शिक्षा देंगे. इस मौके पर अध्यक्षता कर रहे मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह कुंतल ने कहा कि आज हर क्षेत्र में बालिकाएं आगे बढ़ रही हैं, बालिकाओं को मन लगाकर के अध्ययन करना चाहिए, जिससे कि वह अपने विद्यालय का एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details