डीग (भरतपुर).जल महलों की नगरी डीग जो अपनी ऐतिहासिक धरोहरों, मिट्टी के बने किलों और रंगीन फव्वारों के लिए विश्व विख्यात है. जहां एक तरफ पर्यटन की दृष्टि से डीग को हेरिटेज सिटी भी कही जाता है. वहीं, पुराना बस स्टैंड स्थित किले के चारों तरफ फैली गंदगी से कस्बेवासी काफी परेशान हैं. गंदगी का आलम ये है कि किलों के पास गंदगी से निकलती दुर्गंध के कारण वहां से कोई राहगीर निकल भी नहीं पा रहा है. साथ ही नगर पालिका प्रशासन भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
कस्बेवासियों का कहना है कि शहर की नालियों से निकला गंदा पानी, कीचड़, पोलोथिन और कूड़ा करकट किले के चारों तरफ भरे पानी में जमा हो रहा है. इसे जमा होते-होते इतने दिन हो गए हैं कि अब ये पानी सड़ने लगा है और इसमें से दुर्गंध आने लगी है, लेकिन नगर पालिका को न तो शहरवासियों के स्वास्थ्य की चिंता है और न ही ऐतिहासिक धरोहरों की. हालांकि, नगर पालिका ने कस्बे में जगह-जगह कचरे पात्र लगवा रखे हैं, लेकिन उनको समय पर खाली करने की कोई व्यवस्था नहीं हैं और न ही गंदगी हटाने के कोई प्रबंध किए गए हैं.