भरतपुर. चूरू के राजगढ़ थाने के प्रभारी विष्णु दत्त बिश्नोई का शव विगत दिनों फांसी के फंदे पर लटका मिला था. जिसके बाद भरतपुर की सेंट्रल जेल सेवर में सजा काट रहे कैदी लॉरेंस बिश्नोई ने विगत 26 मई को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि विष्णु दत्त बिश्नोई एक ईमानदार और अच्छा पुलिस अधिकारी था.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दी आत्महत्या का बदला लेने की धमकी लॉरेंस ने कहा कि उनके साथ मेरा नाम बेवजह जोड़ा जा रहा है. यह एक बदनाम करने की साजिश है, लेकिन जिस भी नेता का हाथ उस अधिकारी के मौत की साजिश के पीछे है वह मेरे हाथों मरने के लिए तैयार हो जाए. कुख्यात कैदी लॉरेंस बिश्नोई ने अपने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है की शहीद विष्णु दत्त बिश्नोई का मेरी व्यक्तिगत जीवन से कोई लेना देना नहीं है और ना ही शहीद बिश्नोई से मेरी कभी कोई भी बात हुई है.
पढ़ेंःBJP के समर्थन में खुलकर उतरे गहलोत के मंत्री...कहा- SHO विष्णुदत्त सुसाइड मामले की हो CBI जांच
इसके साथ ही बिश्नोई ने कहा कि आज मीडिया ने शहीद का नाम मेरे साथ जोड़कर अच्छा नहीं किया. वो एक ईमानदार ऑफिसर थे. बाकी जो भी नेता इस आत्महत्या के साजिश का जिम्मेदार होगा वो अपनी मौत के लिए तैयारी रहे. गौरतलब है कि विगत दिनों राजगढ़ थाना प्रभारी विष्णु दत्त बिश्नोई का शव उनके सरकारी कमरे में फांसी पर लटका हुआ मिला था और उस मामले पर चारों तरफ से सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. इसी बीच जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपने फेसबुक पेज के जरिये यह धमकी भी दी है के भी जिस नेता का हाथ पुलिस अधिकारी की आत्महत्या के पीछे है वह मरने की लिए तैयार रहे.
पढ़ेंःसत्ता तो बदली, लेकिन महिलाओं के साथ अत्याचार कम नहीं...डेढ़ साल से नहीं हुई सुनवाई
सेंट्रल जेल सेवर के अधीक्षक सुधीर प्रकाश पूनिया के अनुसार जेल में बंद कैदी लॉरेंस बिश्नोई की लगातार तलाशी ली जा रही है और कुछ दिन पहले भी उसके पास से दो मोबाइल जप्त किये गए थे. इस वजह से जेल में लगातार तलाशी ली जा रही है और निगरानी रखी जा रही है.