भरतपुर. शहर में एक 16 साल की नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फंसा कर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक पड़ोस में किराए के मकान में रहता था और नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा लिया. पीड़िता ने तीन आरोपियों के खिलाफ अटलबंध थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है.
अटलबंध थानाधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि उसके घर के सामने किराए का कमरा लेकर आरोपी पढ़ाई करता था. पड़ोस में रहने की वजह से पीड़िता की उससे पहचान हो गई. आरोपी ने नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा भी दिया.
पढ़ें :Nagaur Murder Case : अमरपुरा गांव में युवक की हत्या, छत पर सोते वक्त कुल्हाड़ी से हुआ हमला
रिपोर्ट में आरोप है कि एक दिन आरोपी ने जबरन नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद आरोपी मौका मिलते ही पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता रहा. जब आरोपी से शादी करने की बात कहती तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर टाल जाता. पीड़िता को लंबे समय तक गुमराह करता रहा.
पीड़िता ने जब आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाया, तो कुछ दिनों बाद वो अपने अलीपुर निवासी दो दोस्त को साथ लेकर आया और जबरन सामूहिक रूप से बलात्कार किया. आरोपी ने शादी करने से भी साफ इनकार कर दिया. पीड़िता ने अब अतलबंध थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.