भरतपुर.शहर केजिला आरबीएम अस्पताल चौराहे पर गुरुवार को गेल कंपनी ने मॉक ड्रिल की. जिसमें शहर के अंदर से जा रही गेल गेस की पाइप लाइन में से गैस रिसाव होने लगा और धीरे-धीरे गैस पूरे इलाके में फैल गई. इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी गई. जिसके बाद सिविल डिफेंस की टीम, एम्बुलेंस, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रोड पर पूरी तरह से नाकेबंदी कर दी गई. मौके पर पहुंची गेल गेस की टीम ने तुरंत गेस की पाइप लाइन का वाल्व बदला. जिसके बाद रोड से नाकेबंदी हटाई गई. इस मॉक ड्रिल में एक युवक जख्मी भी हुआ. जिसे जिला आरबीएम अस्पताल ले जाया गया.
गेल गेस के चीफ मैनेजर ने बताया कि, कंपनी की तरफ से वार्षिक रूप से एक अभियान चलाया जाता है. जिसमे एक मॉक ड्रिल की जाती है. शहर के अंदर से गेल गेस की पाइप लाइन जा रही है. आरबीएम चौराहे पर एक जेसीबी खुदाई कर रही थी. जिसे गेल गेस के कर्मचारियों ने रोकने की भी कोशिश की. लेकिन रोकने के बाद भी खुदाई को जारी रखा गया. जिससे वहां से गुजर रही पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. उसके बाद आसपास के क्षेत्र में गैस फैल गई. लेकिन गेल गेस के कर्मचारियों को जैसे ही मामले की सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर गेस लाइन के पाइप का वाल्व बदल दिया.